The Maharashtra government has halted the ongoing vaccination campaign against the corona virus for two days. This campaign of vaccination has been stopped in Maharashtra till January 18. According to the state health department, the program has been banned due to technical issues in the Kovin app.
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान को दो दिनों के लिए रोक दिया है. टीकाकरण के इस अभियान को 18 जनवरी तक के लिए पूरे महाराष्ट्र में रोका गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोविन ऐप में तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है
#MaharashtraCoronaVaccine #CoWinApp #MaharashtraNews